पूर्णिया

पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने बड़हरा कोठी प्रखंड क्षेत्र में चलाया संपर्क अभियान

बड़हरा कोठी,पूर्णिया  / पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने शनिवार को बड़हरा कोठी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में राजपूत समाज के लोगों से व्यापक संपर्क स्थापित किया। प्रखंड के बालुटोला,मलडीहा,सिरसिया, महिखंड, भटोत्तर,सहवांन खुट,दिवरा और अलीगंज सहित अन्य राजपूत बाहुल्य गांवों पहुंचे, वहां राजपूत समाज के लोगों ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने समाज से जुड़कर एकजुटता के साथ पूर्णिया के कला भवन में 23 अप्रैल को आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह में भाग लेने की अपील की। श्री सिंह ने कहा, 23 अप्रैल को कला भवन, पूर्णिया में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। मैं पूर्णिया जिले के राजपूत समाज के एक-एक गांव का दौरा कर सभी से संपर्क स्थापित कर रहा हूँ । यह आयोजन हमारी एकता और स्वाभिमान का प्रतीक होगा। उन्होंने कहा, एकता में ही बोल है। अब वक्त आ गया है कि हम सब अपनी बात जन-जन तक पहुंचाएं। कैसी विडंबना है कि हमारे महापुरुषों को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर में, देश की सबसे बड़ी पंचायत में, शालीनता पूर्वक अपमानित किया जाता है। यह अब बर्दाश्त के बाहर है। पूर्व सांसद ने आगे कहा, राष्ट्र की आज़ादी से लेकर मुकम्मल भारत के निर्माण तक हमारे समाज ने जो बलिदान दिए, उनकी उपेक्षा हो रही है। हमारी ही कुर्बानी दी जाए और हमें ही गाली मिले, यह अब नहीं सहा जाएगा। हम तो हर वर्ग के लिए काम आए, लेकिन आज जब सवाल उठते हैं, तो हम अकेले पड़ जाते हैं। उन्होंने मांग की कि हमारे महापुरुषों की वीरता की कहानियां स्कूली पाठ्यक्रम में पढ़ाई जाएं और लोकसभा स्पीकर व राज्यसभा सभापति इस विषय पर कानून बनाएं। उन्होंने कहा कि साहित्य और कक्षाओं में साहसिक कार्यों के लिए हमारे वीर पुरुषों के नाम शामिल हों और उनके नाम पर पदक दिए जाएं। पूर्व सांसद ने स्पष्ट किया कि समाज के स्वाभिमान और सम्मान के साथ जो साथी खड़ा होगा, वही हमारा अगला नेता होगा।उन्होंने सभी से 23 अप्रैल को पूर्णिया पहुंचकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील की। जनसंपर्क अभियान में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। लोगों ने पूर्ण समर्थन का आश्वासन देते हुए जयंती समारोह में भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *