रजौन के 9 पंचायतों के महादलित टोले में लगा विशेष विकास शिविर
रजौन/बांका, अंग भारत। जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुसूचित जाति-जनजाति समुदाय के समग्र विकास के लिए शनिवार को प्रखंड के विभिन्न 9 पंचायतों के एक-एकमहादलित टोले में विकास मित्रों की अध्यक्षता में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर के क्रम में 22 विभागों के अधिकारी व कर्मियों द्बारा लोगों को सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ मौके पर लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन भी किया गया। वहीं प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में आयोजित इस शिविर का बीडीओ अंतिमा कुमारी एवं सीओ कुमारी सुषमा सहित अन्य पदाधिकारियों ने ऑन-द-स्पॉट जायजा भी लिया है। बता दें कि इस शिविर की सफलता को लेकर विगत 11 अप्रैल दिन शुक्रवार को बीडीओ अंतिमा कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मियों की एक आवश्यक बैठक आहूत हुई थी, जिसमें सरकार द्बारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को पूर्ण रूप से मिले, इसको लेकर विभिन्न बिदुओं पर चर्चा की गई थी। वहीं शनिवार को प्रखंड के भवानीपुर-कठौन पंचायत के कठौन गांव स्थित अंबेडकर चौपाल, चिलकावर-असौता पंचायत के मध्य विद्यालय असौता, धायहरना-महगामा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय प्रसौतिपुर, धौनी-बामदेव पंचायत के मध्य विद्यालय आसमानीचक, खैरा पंचायत के पूर्वी अनुसूचित जाति-जनजाति टोला स्थित चौपाल, मझगांय-डरपा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चकहमीदा, मोरामा-बनगांव पंचायत के पुनसिया आंगनबाड़ी केंद्र, पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत के चैनपुर-किशनपुर स्थित विषहरी स्थान एवं राजावर पंचायत के भाटकोरामा-आजमतुल्ला गांव के चौपाल में यह विशेष विकास शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर के तहत राशन कार्ड, आवास योजना, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य शिविर सहित 22 विभागों का अलग-अलग काउंटर लगाए थे। इस सम्बंध में रजौन बीडीओ अंतिमा कुमारी ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से 22 योजनाओं का लाभ सभी योग्य लाभुकों को उपलब्ध कराया जाना है। यह विकास शिविर तब तक लगाया जाएगा जब तक सभी लाभुक आच्छादित न हो जाएं। वहीं प्रखंड के पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत के चैनपुर महादलित टोला में विकास मित्र घनश्याम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित विशेष ग्राम शिविर के क्रम में मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू प्रदेश सचिव मनोज सिह, कृषि समन्वयक राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार, डाटा एंट्री ऑपरेटर, विकास सहायक, रोजगार सेवक, आवास सहायक, सीएससी संचालक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका सीएम आदि उपस्थित हुए। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि श्री सिह ने महादलित समग्र विकास हेतु सरकार के माध्यम से संचालित होने वाले सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप में जानकारी देने के साथ-साथ स्वच्छ एवं सुंदर समाज के निर्माण के लिए लोगों को सूखा एवं गीला कूड़ा-कचरा अन्यत्र नहीं फेंककर कूड़ादान को उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने इस योजना को सफल बनाने के लिए प्रत्येक माह 3० रुपया उपयोगिता संग्रहण शुल्क देने हेतु भी प्रेरित किया।