रजौन में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर व ई-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला की मौत, 6 जख्मी
रजौन/बांका,अंगभारत। भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित रजौन थाना क्षेत्र के संझा-नियामतपुर गांव के समीप शनिवार की संध्या करीब 4 बजे एक अनियंत्रित बस की चपेट में आने से एक ई-रिक्शा पर सवार चार महिला सहित कुल 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद सभी को आनन-फानन में भागलपुर मायागंज भेजा गया, जहां इलाज के क्रम में संझा निवासी योगेंद्र ठाकुर की जख्मी प‘ी सुदामा देवी की मौत हो गई जबकि संझा निवासी शांति देवी, नीलम कुमारी, चांदनी कुमारी, मिस्टी कुमारी और देवा नामक एक लड़का के अलावे वाहन चालक बांका मानिकचक निवासी अंगद कुमार का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा जगदीशपुर की ओर से सवारी लेकर संझा की ओर आ रहे थे, जबकि रजौन की ओर से भागलपुर की दिशा में तेजरफ्तार गति में एक बस जा रही थी। इसी क्रम में उस अनियंत्रित बस के लापरवाह चालक ने संझा-नियामतपुर के समीप ओवरटेक करने के चक्कर में समान दिशा में जा रही एक ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मारने के बाद सामने से आ रही ई-रिक्शा को बुरी तरह से टक्कर मारते हुए निकल गई। इस घटना में ट्रैक्टर का डाला टूटकर पलट गई, और ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए तथा उसपर सवार सभी लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। इधर, इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक अपने वाहन को छोड़कर भाग निकला, जबकि इस भीषण सड़क दुर्घटना को अंजाम देने के बाद उक्त बस के लापरवाह चालक भी अपने वाहन को कुछ दूर आगे खड़ी कर भाग निकला। वहीं घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस एवं एम्बुलेंस को दी गई, जिसके बाद मौके पर रजौन पुलिस के अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार व एसआई ऋषि राज अपने पुलिस दलबल के साथ पहुंची। इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मियों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए घटनास्थल से ही एम्बुलेंस के सहारे मायागंज भागलपुर भेज दिया तथा दुर्घटनाग्रस्त ई-रिक्शा एवं ट्रैक्टर के अलावे उक्त बस को जब्त कर लिया है। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क मार्ग को करीब 1 घंटे तक बाधित कर दिया, पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराते हुए सड़क मार्ग को सुचारू कराया।