सुपौल

रफ्तार का कहर: सफारी गाड़ी ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौत, एक गंभीर

सुपौल, अंग भारत। जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेमनमा कैंप के पास एनएच-327 ई पर रविवार को एक तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान वेला टेढ़ा सिसौनी गांव के पच्चास वर्षीय निवासी मो. अली के रूप में की गई। व घायल व्यक्ति की पहचान पच्चीस वर्षीय मो. सुभान के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के ससुराल नेमनमा से पंचायत में शामिल होकर वापस सिसौनी लौट रहे थे। इसी दौरान किशनपुर से सुपौल की ओर जा रही तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मो. अली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मो. सुभान गंभीर रूप से घायल हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही दुर्घटनाग्रस्त सफारी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। संयोग वस आगजनी से पहले वाहन में सवार सभी लोग निकल कर भाग चुके थे। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। घायल मो. सुभान को तुरंत सुपौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही किशनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन में जुट गई और मामले की जांच में जुट गई। पुछने पर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *