खगड़िया

पेट्रोल पम्प पर आग से बचाव के लिये मॉकड्रिल का आयोजन, संचालक व कर्मियों को दी गई जानकारी

खगड़िया, अंगभारत। अनुमंडल अग्निशामालय, खगड़िया द्बारा अग्निसुरक्षा सप्ताह के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम खगड़िया अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत संचालित मां कात्यायनी पेट्रोल पंप, मानसी के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें पेट्रोल पंप के प्रबंधक, कर्मचारी एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मी शामिल हुए।इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य पेट्रोल पंप जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों को अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूक करना तथा आपातकालीन स्थितियों में तत्परता से कार्य करने हेतु प्रशिक्षित करना था। कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन पदाधिकारी कृष्ण सुदामा पासवान के नेतृत्व में पंप कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों के संधारण एवं उनके सही तरीके से उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, यह भी बताया गया कि किन परिस्थितियों में कौन-सा यंत्र प्रयोग में लाया जाना चाहिए, और कैसे उनके रख-रखाव से उपकरण लंबे समय तक प्रभावी बनाए रखे जा सकते हैं। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें तेल से लगने वाली आग की स्थिति को दर्शाया गया और यह बताया गया कि किस प्रकार की तकनीक व सावधानी से ऐसी आग पर काबू पाया जा सकता है। मॉक ड्रिल के माध्यम से कर्मचारियों ने वास्तविक स्थिति में कार्य करने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया, जिससे उनकी प्रतिक्रिया क्षमता और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई। इस अवसर पर पंप प्लेट का भी वितरण किया गया, जो सुरक्षा संबंधी निर्देशों को प्रदर्शित करता है। इसके अतिरिक्त, पंप परिसर में बैनर और होîडग लगाए गए जिनमें अग्निसुरक्षा से संबंधित संदेश लिखे गए थे, ताकि न केवल कर्मचारी बल्कि आम नागरिक भी जागरूक हो सकें। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में अग्निशमन पदाधिकारी श्री कृष्ण सुदामा पासवान के साथ अग्निशमन कर्मी राकेश कुमार, चमन रज़ा, हरेराम कुमार तथा रविकेश कुमार शामिल थे। वहीं मां कात्यायनी पेट्रोल पंप के प्रबंधक डॉ. सलिल कुमार, श्री गगन जी एवं समस्त कर्मचारीगण भी पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। इस तरह के कार्यक्रम न केवल कर्मचारियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाते हैं, बल्कि अग्निसुरक्षा के प्रति एक जागरूक वातावरण का निर्माण भी करते हैं।उल्लेखनीय है कि 14 से 2० अप्रैल तक जिले में आग से बचाव को लेकर शहर से लेकर गांवों तक कई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *