बाँका

मंत्री जनक राम पहुंचे रजौन, बाबा साहेब के सम्मान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को किया संबोधित

रजौन/बांका, अंग भारत। डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य पर उनके विचारों एवं आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा द्बारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के तहत रविवार को बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री सह भाजपा नेता जनक राम रजौन प्रखंड के तिलकपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा साहेब के योगदानों के अलावे उनकी नीति व सिद्धांतों पर चर्चा करने के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री के विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालने के साथ-साथ सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ाते हुए लोगों को जागरूक किया। वहीं इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत बुके, फूलमाला व अंग वस्त्र आदि से किया गया। इसके बाद इस जन संवाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की तैलीय चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा इसके बाद तिलकपुर की बच्चियों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया। वहीं इस जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री जनक राम ने बाबा साहेब के आदर्शों व विचारों को आत्मसात करते हुए सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा जो लोग बाबा साहेब की विरासत के झूठे ठेकेदार बनकर घूम रहे हैं, उनकी कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है। उन्होंने राजद पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राजद ने वर्षों तक बिहार को लूटा, जिनके शासनकाल में जंगलराज, अपहरण उद्योग और भ्रष्टाचार चरम पर था, वे आज ‘माई-बहन’ योजना की बात करते हैं, लेकिन जब राज्यसभा में भेजने की बात आती है तो लालू यादव अपनी बेटी को भेजते हैं। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे ऐसे दलों से सतर्क रहें, जो केवल सत्ता की भूख में जनता को दिग्भ्रमित करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान मौके पर उपस्थित पूर्व मंत्री सह बांका के विधायक रामनारायण मंडल एवं धोरैया विधानसभा के पूर्व विधायक मनीष कुमार समेत अन्य एनडीए नेताओं ने भी संबोधित करते हुए डॉ. अंबेडकर के योगदानों की चर्चा के साथ-साथ केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार की नीतीश सरकार के उपलब्धियों को गिनाया। इसी कड़ी में पूर्व विधायक मनीष कुमार ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनमोहन कुमार दास, हीरालाल मंडल, भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शिव शंकर दास, भाजपा जिला प्रभारी राजकुमार सिह, भाजपा जिला महामंत्री विश्वनाथ सिह, भाजपा जिला मंत्री गणेश गुंजन सिह, वरिष्ठ भाजपा नेता रिपुसूदन सिह, पंकज घोष, निरंजन चौधरी, विजय प्रसाद साह, श्रीकांत रजक, मोहन सिह, सुभाष कुमार साह, धनंजय राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिह, विधानसभा मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी, किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश सिह उर्फ विनोद सिह, धोरैया विधानसभा भाजपा प्रभारी बमशंकर साह, रजौन दक्षिणी मंडल अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री कमेटी के उपाध्यक्ष नितेश कुमार उर्फ बंटी, रजौन उत्तरी मंडल अध्यक्ष ई. मनीष कुमार, रजौन दक्षिणी मंडल महामंत्री विमलेंदु भूषण पाठक, रजौन उत्तरी मंडल महामंत्री कुंदन मंडल व राजीव पासवान, रजौन उत्तरी मंडल उपाध्यक्ष शुभम सूर्यवंशी, धोरैया उत्तरी मंडल अध्यक्ष संजीत कुमार भगत, धोरैया दक्षिणी मंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिह, भाजपा जिला युवा अध्यक्ष अभिजीत आनंद, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष साजन मंडल, रजौन प्रखंड मुखिया संघ सचिव प्रवीण कुमार सिह, स्थानीय समाजसेवी सह सामूहिक विवाह के संयोजक कन्हैया लाल सिह, उत्तम सिंह सहित काफी संख्या में एनडीए गठबंधन के कार्यकताã व समर्थकों के साथ-साथ काफी संख्या में इलाके के महादलित परिवार के सदस्यों के अलावे स्थानीय लोग आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महादलित प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शिव शंकर दास एवं मंच संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष हीरालाल मंडल ने किया, जबकि कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ भाजपा नेता निरंजन चौधरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *