कुत्ते के आतंक से दहला सन्हौला, मची चीख़-पुकार
(सन्हौला/भागलपुर) अंगभारत-: सन्हौला प्रखंड क्षेत्र मे सोमवार शाम को पागल कुत्ते का आतंक देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि काले रंग का एक पागल कुत्ता क्षेत्र में घूम-घूम कर 5 से 10 साल के बच्चे को अपना शिकार बन रहा है। यह सब देखकर ग्रामीणों का में भय का माहौल बना हुआ है।प्रखंड के टनकमास गांव के मोहम्मद सब्बीर के आठ वर्षीय पुत्र स्माईल एवं नूरनगर गांव के मुहम्मद नसीर साह के बारह वर्षीय पुत्र रहीम साह गंभीर रूप से घायल हो गए है।