अमरपुर

पृथ्वी दिवस पर विधालय के छात्र-छात्राओ ने वन विभाग का किया भ्रमण

अमरपुर/बांका अंगभारत | अमरपुर शहर के एस. डी.पब्लिक स्कूल के वर्ग चतुर्थ एवं पंचम के छात्र एवं छात्राओं ने मंगलवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर विधालय के निर्दशक रवि कुमार के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय स्थित वन विभाग का भ्रमण किया। इस अवसर पर विधालय के निर्देशक ने मौजूद छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि प्रकृति संतुलित रहेगी तभी हम सुरक्षित रह पायेंगे। वन विभाग के वन रक्षी सुप्रिया कुमारी, वन विभाग में माली के तौर पर कार्यरत पवन चौधरी, बाल्मिकी राय तथा उपेन्द्र ईश्वर ने छात्र एवं छात्राओं को पौधों के प्राथमिक शिक्षा से लेकर फल प्राप्ति तक की सभी विधियों को विस्तार से बताया। वन रक्षी ने बताया कि वन विभाग के अंदर विभिन्न प्रजातियों की 35 हजार पौधे मौजूद है। स्वच्छ हवा में सांस लेने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। साथ ही उन पौधो की देखभाल तथा उनकी रक्षा करना भी बेहद जरुरी है तभी हम स्वच्छ हवा में सांस ले सकते हैं। सभी छात्र एवं छात्रायें पुरी तरह अनुशासित होकर पौधो के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए प्रकृति की रक्षा एवं उन्हें बचाने का संकल्प लिया। साथ ही अपने अभिभावकों के साथ-साथ अपने आस पड़ोस के लोगों को पौधारोपण के लिए जागरूक करने की बात कही। इस अवसर पर विधालय की शिक्षिका रूबी कुमारी, आकृति कुमारी, विज्ञान शिक्षक गौतम कुमार ऑफिस कार्यपालक राहुल कुमार समेत विधालय की छात्र एवं छात्रायें उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *