अजब प्रेम की गजब कहानी : प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को नहीं पकड़ पाए ग्रामीण तो उसके दोस्त से ही करा दी शादी
बांका, अंग भारत। जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र से प्रेम-प्रसंग से सम्बंधित एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी के पकड़ में नहीं आने पर उसके साथ आए दोस्त से ग्रामीणों ने जबरन शादी कर दी। इस शादी की चर्चा इलाके में जोरों पर है। यह पूरी घटना जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के बोकनमा गांव की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांका थाना क्षेत्र के चोराकोल ग्राम निवासी कुंदन यादव का बोकनमा गांव की यशोदा कुमारी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, विगत रविवार (20 अप्रैल) को युवती के प्रेमी कुंदन ने उसके गांव पहुंचकर उसे एक महंगा मोबाइल फोन गिफ्ट किया था, इसकी जानकारी होने पर युवती के भाई संजय यादव ने पूछताछ की तो प्रेम संबंध की बात सामने आई। इधर, रविवार की देर रात्रि करीब ढाई बजे कुंदन अपने दोस्त कटोरिया थाना क्षेत्र के बूटवरिया निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र फूलो कुमार और उसका चचेरा भाई पंकज कुमार के साथ बोकनमा गांव पहुंचा था, जहां कुंदन अपनी प्रेमिका यशोदा से मिलने बहियार चला गया, जबकि फूलो और पंकज गांव के ही दुर्गा मंदिर के पास इंतजार करने लगा, तभी किसी ग्रामीण ने उसे देख लिया और शोर मचाया। ग्रामीणों की शोर सुनते ही कुंदन मौके से फरार हो गया, लेकिन प्रेमी के साथ आए उसके दोस्त फूलो तथा पंकज को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. वहीं सोमवार की सुबह ग्रामीणों की गिरफ्त में आए पंकज भी चकमा देकर भाग निकला, इसके बाद ग्रामीणों और युवती के स्वजनों ने मिलकर फूलो कुमार की शादी यशोदा कुमारी से जबरन करा दी। बताया जा रहा है कि युवती के स्वजनों ने ग्रामीण स्तर पर शादी कराने के बाद सोमवार को दोनों का बांका न्यायालय में कोर्ट मैरिज भी करा दिया है. इधर इस अजब प्रेम की गजब कहानी का किस्सा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।