सुपौल

कार हादसे में घायल गोलू की सिलीगुड़ी में मौत

त्रिवेणीगंज/सुपौल, अंग भारत । नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर बीस के मुख्य बाजार में रविवार को हर आंख नम थी। जिस घर में चचेरी बहन की शादी की इक्कीस अप्रैल को होनी थी तैयारियों जोड़ो पर थी, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है। व्यवसायी रमेश गुप्ता के छोटे बेटे गोलू कुमार की इलाज के दौरान सिलीगुड़ी में मौत हो गई। घर में हल्दी-मटकोर की रस्में चल रही थीं, मेहमानों की चहल-पहल थी। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। हादसा रविवार की बीती देर रात करीब 1:3० बजे हुआ। गोलू पिपरा से लौट रहा था। उसके साथ जागुर निवासी शिव नारायण यादव के बीस वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार भी कार में सवार था। लालपट्टी धर्मकांटा के पास कार एक खड़े ट्रक से जा टकराई। आशंका है कि ड्राइव कर रहे गोलू को हल्की झपकी आ गई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों को त्रिवेणीगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें सुपौल होते हुए सिलीगुड़ी रेफर किया गया। इलाज के दौरान गोलू ने दम तोड़ दिया, जबकि मुकेश की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। गोलू अपने परिवार का सबसे जिम्मेदार बेटा था। चचेरी बहन की शादी की जिम्मेदारियों में वह खुद पूरी तरह जुटा हुआ था। घरवाले बार-बार यही कहते थे गोलू है न, सब संभाल लेगा। लेकिन रविवार को जब घर में हल्दी की रस्में चल रही थीं, तभी सिलीगुड़ी से फोन आया गोलू नहीं रहा। खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। मां की चीखें, बहन की सिसकियां और पिता की खामोशी ने पूरे मोहल्ले को झकझोर कर रख दिया। गोलू दो भाइयों में छोटा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *