बोआरीजोर प्रखंड के बेलडीहा गांव में पानी की परेशानी से जूझ रहे हैं ग्रामीण
(गोड्डा) अंगभारत:- बोआरीजोर प्रखंड के बेलडीहा गांव के ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यह गांव पहाड़िया गांव है. सुदूर क्षेत्र में बसा हुआ है. गांव की आबादी लगभग 150 है. सभी गरीब ग्रामीण निवास करते हैं. गांव में बना हुआ कुआं सूख गया है और एक भी चापाकल गांव में नहीं है. ग्रामीण एक किलोमीटर दूरी जाकर कोटिका पावर ग्रिड से पीने का पानी लाकर अपनी प्यास बुझाते हैं. सुबह उठकर गांव के सभी महिला-पुरुष पानी की जुगाड़ में लगे रहते हैं. ग्रामीण ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि गांव में चापाकल की व्यवस्था किया जाये, ताकि ग्रामीण को शुद्ध पीने का पानी मिल सके. दूसरे गांव जाकर पानी लाने की समस्या से निजात मिल सके. ग्रामीण ने कहा कि पहाड़िया गांव में मूलभूत सुविधा का भी भरपूर अभाव है. गांव जाने के लिए अच्छी सड़क नहीं है. पहाड़ के ऊपर गांव बसा हुआ है. ग्रामीण को आवागमन करने में काफी दिक्कत होती है. गर्मी का मौसम आ चुका है. पानी की खपत ज्यादा होती है. किलोमीटर दूरी से पानी लाने से घर पर रखा हुआ पानी गर्म हो जाता है. इस संबंध में बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से तैयारी कर रही है. पहाड़ी क्षेत्रों में टैंकर के द्वारा भी पानी पहुंचने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।