शादी करने जा रहे दरोगा बाबू की बारात गाडी पलटी गड्ढे में,बाल बाल बचे दूल्हे बाबू,बहनोई और भांजा हुए घायल
(खगड़िया)अंग भारत-: गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटघरा-भूरिया पुल के गड्ढे में सोमवार की देर रात एक बारात गाड़ी पलटने से गाड़ी में सवार दूल्हा बाल-बाल बच गए। लेकिन दूल्हा के बहनोई एवं भांजा घायल हो गया। दोनों घायलों के इलाज गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। जानकारी के अनुसार गोगरी थाना क्षेत्र के आश्रम दियारा के रहनेवाले नीतीश कुमार सिंह जो दरोगा है। उनकी बारात आश्रम दियारा से निकल कर खगड़िया संसारपुर के लिए जा रहा था तभी चालक का संतुलन बिगड़ने से दूल्हा गाड़ी कटघरा-भूरिया पुल में लुढ़क गया। जिसमे सवार दूल्हा के बहनोई एवं भांजा घायल हो गए । आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में इलाज कराया गया। घटना के बाद बारात पक्ष में कोहराम मच गया। लेकिन कोई हताहत नही होने से परिजनों ने राहत की सांस लिया। घटना के बाद फिर दूसरी गाड़ी पर सवार होकर दूल्हा शादी के लिए संसारपुर गए। मंगलवार को यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है। गाड़ी गढ़े में अब भी पलटी हुई है। गाड़ी को देखने के लिए मंगलवार की सुबह लोगो की काफ़ी भीड़ देखी गई।