जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत कल बांका के धोरैया आएंगे प्रशांत किशोर
बांका, अंगभारत। जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत कल गुरुवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एकदिवसीय दौरे पर बांका आएंगे। प्रशांत किशोर धोरैया विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही सुबह में जगतपुर स्थित सिंचाई निरीक्षण भवन में प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे। जनसभा से पहले प्रशांत किशोर का विजयनगर चौक, गांधी चौक, बाराहाट के ढाका मोड़, रजौन के पुनसिया बाजार, विजयहाट चौक, धोरैया के पटवा चौक, चांदनी चौक आदि जगहों पर स्वागत किया जाएगा। जन सुराज के सूत्रधार के आगमन को लेकर पूरे जिले के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और कल हजारों की संख्या में लोग उन्हें सुनने के लिए जनसभा में शामिल होंगे।