पूर्णिया

प्रखंड क्षेत्र में पृथ्वी दिवस पर सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय में उत्सवी माहौल में मनाया गया

बड़हरा कोठी,पूर्णिया,अंग भारत :-
प्रखंड क्षेत्र में पृथ्वी दिवस पर सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय में उत्सवी माहौल में मनाया गया। इस मौके पर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बड़हरी बड़हरा कोठी के छात्राओं द्वारा विद्यालय पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी निकालते हुए सरकारी संस्थाओं , सार्वजनिक स्थानों एवं सड़क किनारे वृक्षारोपण किया गया। इस प्रभातफेरी का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम कुमार के द्वारा किया गया। प्रभातफेरी के क्रम में छात्राओं द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरा कोठी एवं प्रखंड संसाधन
केंद्र कार्यलय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। छात्राओं द्वारा सार्वजनिक स्थानों एवं सड़क किनारे छायादार पौधा लगाया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम कुमार ने बताया कि पृथ्वी संरक्षण को लेकर लोगों के बीच जागरूकता को लेकर प्रभातफेरी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
हमलोगों को पृथ्वी के संरक्षण के प्रति गंभीर रहना चाहिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में वृक्षारोपण के अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अजय कुमार के कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए हम सबों
को बृक्षारोपण करना अनिवार्य है। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक हरेकृष्ण पासवान,महांथी राम, विनोद कुमार पंडित, शिक्षक मृत्युंजय नारायण, राजन कुमारी, प्रीति कुमारी,,गुलफसा शहजादे,अमित कुमार, सनोज कुमार, राज कमल सत्येन्द्र वनवंशी,अबधेश ठाकुर, रितू कुमारी,रिकी कुमारी, अंगिता निशु,इन्दजीत कुमार,स्वास्थ्य कर्मी सहित सेकड़ों छात्राएं उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *