राजभवन में हुई बैठक में टी एमबीयू के कुलपति हुए शामिल
भागलपुर, अंगभारत। राज्यपाल-सह-कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां ने राजभवन में बिहार के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक की और महत्वपूर्ण निदेश दिये।
उन्होंने छात्र-छात्राओं के संचार कौशल के विकास पर जोर देते हुए कहा कि यह उनके व्यक्तित्व के विकास के लिए आवश्यक है। इससे वे प्राप्त ज्ञान को बेहतर ढंग से अभिव्यक्त करते हुए उसे सम्प्रेषित कर सकेंगे। इसके लिए भाषाओं में प्रवीणता आवश्यक है।
कुलाधिपति की अध्यक्षता में राजभवन पटना में रविवार को आयोजित बैठक में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल भी शामिल हुए।