रेलवे ट्रैक के किनारे मिला महिला का शव बरामद
भागलपुर,अंग भारत| कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के लखना मोड़ के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे बुधवार को एक महिला का शव बरामद किया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नारायणपुर रेल पुलिस ने आशंका जताया है कि यह महिला ट्रेन पर से गिरी होगी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस की मानें तो अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जीआरपी ने घटनास्थल का मुआयना कर स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। महिला की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है। लेकिन फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है।