ऑटो एवं बाईक की टक्कर में बाईक चालक समेत एक युवती हुई जख्मी:
अमरपुर/बांका अंगभारत
अमरपुर-बांका मुख्य पथ पर धरमपुर गाँव के समीप ऑटो एवं बाईक की टक्कर में बाईक चालक समेत एक युवती जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मियों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा जख्मी थाना क्षेत्र के बनियाचक गांव निवासी गौरव कुमार तथा रजौन थाना क्षेत्र के उपरामा गांव निवासी ज्योति कुमारी का प्राथमिक उपचार किया गया। अस्पताल में ईलाजरत जख्मी गौरव ने बताया कि बुधवार की सुबह वह अपने रिश्तेदार ज्योति को बाईक से लेकर उन्हें उनके गांव रजौन थाना क्षेत्र के उपरामा पहुंचाने जा रहा था तभी धरमपुर गांव के समीप सामने से आ रहे ऑटो चालक ने अपनी वाहन से अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया। हालांकि जख्मियों का उपचार कर रहे डॉक्टर ने जख्मी की स्थिति खतरे से बाहर बताया है।