छात्र नेता पीयूष पुजारा को मिली धमकी
पूर्णिया, अंग भारत। पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष पीयूष पुजारा को फोन करके मार देने की धमकियां मिली है। इस मामले को लेकर छात्र राजद नेता के हाट थाने मे आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाया है।
इस संदर्भ मे पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र राजद अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने कहा कि आज लगभग तीन बजे के आस पास जब मै पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के प्रशासनिक भवन में छात्र कल्याण पदाधिकारी के कक्ष में बैठा था मुझे उसी समय बैद्यनाथ पूरी ,यादव टोला, मधुबनी निवाशी आशुतोष कुमार उर्फ छोटी यादव का फोन आया। पीयूष पुजारा ने उसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे मारने की धमकी दिया है। मैं काफी आहत हूं और पूर्व में भी उन्होंने मुझ पर हमला करते हुए मुझे जान से मारने का धमकी दे चुका है।
पीयूष पुजारा ने कहा कि मैं काफी आहत हूं ऐसा न हो कि मेरी जान भी इस तरह के लोग ले ले। इसलिए इस बार मैने इसकी सूचना आवेदन के रूप में के हाट थाना को दे दिया और पूर्णिया पुलिस अधीक्षक महोदय को ईमेल के जरिए भी मैने इसकी सूचना दे दिया हूं।