जी एस टी की बात, व्यवसायियों के साथ शीर्षक पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू
भागलपुर,अंगभारत।जी एस टी की बात व्यवसायियों के साथ शीर्षक से तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत चेंबर कार्यालय में हुई। इस कार्यशाला का उद्देश्य शहर के व्यापारियों को जीएसटी से संबंधित समस्याओं का समाधान प्रदान करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष शरद कुमार सलारपुरिया ने की, जबकि संचालन महासचिव पुनीत चौधरी द्वारा किया गया।कार्यशाला के पहले दिन कुल 8 व्यापारियों ने भाग लिया और विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों से प्रत्यक्ष संवाद कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट्स — सीए पुनीत चौधरी, सीए निलेश कुमार अग्रवाल, तथा सीए यशोवर्धन जैन ने उपस्थित व्यापारियों को जीएसटी फाइलिंग, नोटिस रिस्पॉन्स, रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म, ई-वे बिल तथा अन्य तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी।मौके पर उपाध्यक्ष अजीत जैन,रमण साह,
गौरव बंसल, श्रवण साह ,पी आर ओ उज्जैन मालू एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।