पूर्णिया

पूर्णिया मे ऐतिहासिक रही वीर कुंवर सिंह की 167 वीं जयंती समारोह सह विराट क्षत्रिय सम्मेलन

पूर्णिया, अंग भारत।    पूर्णिया में हर्षोल्लास और जोश के साथ प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक, पराक्रमी योद्धा और स्वतंत्रता सेनानी,स्व वीर कुंवर सिंह की 167 में जयंती धूमधाम से मनाई गई तथा उनके पूर्णिया स्थित स्मारक परिसर मे लगे प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजली अर्पित की गई।

विजयोत्सव के रूप में मनाए जाने वाले स्व वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह का कार्यक्रम पूर्णिया में इस बार अन्य वर्षो की तुलना में बिल्कुल ही अलग था। इस बार की वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह में पूर्णिया के अलावे देश के कई हिस्सों से कई संगठनों के लोगों ने जयंती के इस कार्यक्रम में शामिल होकर पूर्णिया का सम्मान और गौरव बढ़ा दिया।

स्वतंत्रता सेनानी स्व वीर कुंवर सिंह की जयंती का कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक कला भवन परिसर में दिन के 11:00 से प्रारंभ हुआ। मौके पर निकाले गए विजय जुलूश पूर्णिया मुख्यालय स्थित वीर कुंवर सिंह स्मारक भवन से शुरू हुआ और पूर्णिया शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल, कला भवन परिसर पहुंचा। इस जुलूस में स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं के अलावे शिवहर से जदयू की सांसद लवली आनंद, पूर्व सांसद आनंद मोहन, शिवहर से विधायक चेतन आनंद और उसकी धर्मपत्नी डॉक्टर आरुषि आनंद, राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तोमर, सहित कई अन्य हस्तियां शामिल थे। स्व वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तोमर ने किया।

इस मौके पर मंच पर उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय वीर कुंवर सिंह के पराक्रम और शौर्य की चर्चा करते हुए कहा कि बाबू कुंवर सिंह स्वतंत्रता की लड़ाई अपने देश के लिए लड़े थे, देश की हितों के लिए लड़े थे, आम नागरिकों की स्वतंत्रता के लिए लड़े थे, जो सभी वर्गों के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का गवाह तो इतिहास है ही आम लोग भी खास करके बिहार वासियों को भी उनके पराक्रम की जानकारी है।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से साल और तलवार भेंट कर स्वागत और सम्मानित किया।

मंच पर उपस्थित अतिथियों में मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा की कार्यकारी अध्यक्षा शीला शेखावत गोगामेड़ी, महेंद्र सिंह तंवर, महिपाल सिंह मकराना, शिवहर की सांसद लवली आनंद, पूर्व सांसद आनंद मोहन, पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, शिवहर से विधायक चेतन आनंद और डॉक्टर आरुषि सिंह, मानवाधिकार आयोग की राष्ट्रीय सदस्य शिवानी सिंह, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह, करणी सेना के जिलाध्यक्ष रंजन कुणाल, लोजपा नेता चंदन सिंह, वीर कुंवर सिंह स्मारक पूर्णिया के संस्थापक शिवराज सिंह, जिला पार्षद राजीव सिंह, मुखिया मुकेश सिंह, ललनेश कुमार सिंह, सहित अन्य लोग शामिल थे। मंच संचालन लोजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष माधव सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *