विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन
पूर्णिया, अंग भारत। पश्चिम बंगाल में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में कल मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल, पूर्णिया इकाई के बैनर तले पूर्णिया के मुख्य चौराहा आर एन साह चौक पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस धरना प्रदर्शन में कार्य कर्ताओं में पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, हिंदू विरोधी तत्वों के साथ मिलकर अपना कुर्सी बचाने में लगी हुई है, जबकि मुर्शिदाबाद से लेकर पश्चिम बंगाल के अन्य स्थानो से भी हिंदू परिवार पलायन करने को मजबूर हो गए हैं।
इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए केंद्र सरकार से अभिलंब पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।