भागलपुर

दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर कुलपति ने आयोजन कमिटी के साथ की समीक्षा बैठक,युद्धस्तर पर सभी बचे काम पूरा करने के दिए निर्देश

भागलपुर अंगभारत।    तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 25 अप्रैल को आयोजित होने वाले 48 वें दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने बुधवार को टीएनबी कॉलेज में बैठक कर अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कुलपति ने संबंधित कमिटी के सदस्यों को काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि हर हाल में 24 अप्रैल तक सारी तैयारी पूरी कर लें। तैयारी में किसी भी तरह की कोताही नहीं चलेगी। युद्धस्तर पर सभी काम पूरा करें। कुलपति ने डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन कमिटी को साइंटिफिक तरीके से डिग्री सर्टिफिकेट बंटवाने का निर्देश दिए।वीसी ने पंडाल मैनेजमेंट कमिटी, रिसेप्शन कमिटी, सीटिंग अरेंजमेंट कमिटी, आमंत्रण कमिटी, फूड कमिटी, विधि व्यवस्था कमिटी, पार्किंग कमिटी, प्रिंटिंग एंड पब्लिशिंग कमिटी, मीडिया कमिटी आदि के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की।बैठक में अनुपस्थित रहने पर मानविकी के डीन, सबौर कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य, टीएनबी लॉ कॉलेज के एक शिक्षक सहित कई अन्य सदस्यों के नाम कमिटी से हटाने का कुलपति ने आदेश दिया।
बैठक में कुलसचिव डॉ रामाशीष पूर्वे, डीएसडब्ल्यू डॉ बिजेंद्र कुमार, प्रॉक्टर डॉ अर्चना कुमारी साह, टीएनबी कॉलेज प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएन पाण्डेय, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, डॉ मुकेश कुमार सिंह, डॉ कमल प्रसाद, डॉ पूर्णेन्दु शेखर, डॉ गरिमा त्रिपाठी, डॉ श्वेता सिंह कोमल, डॉ रवि शंकर चौधरी, डॉ राहुल कुमार सहित सभी कमिटी के संयोजक और सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *