पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह ने निकाला कैंडल मार्च
भागलपुर, अंग भारत। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के सज्जादानशीं शाह फखरे आलम हसन ने गहरा दुख व्यक्त किया है और घटना को ह्दयविदारक कहा है। उनका कहना है इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। सज्जादानशीं शाह हसन ने कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली इस कृत को देश और इंसानियत के खिलाफ किया गया काम है जिसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए कम है। हम सब इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के गम में शरीक है खुदा उनके परिवार वालों को शांति और सब्र दे। आज जरूरत है कि इस तरह के इंसानियत को शर्मसार करने वाले लोगों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ी जाए।
सज्जादानशीं शाह हसन ने भारत सरकार से इस हमले के खिलाफ कठोर से कठोर कदम उठाने का अनुरोध किया है। पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के सम्मान में खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह की ओर से खानकाह के शिक्षकों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया और देश हित में एकजुट होकर संघर्ष करने का पैगाम दिया