भागलपुर

शोक सभा का किया गया आयोजन

भागलपुर अंगभारत।   बुधवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर की ओर से जम्मू- कश्मीर ,पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों द्वारा मारे गए पर्यटकों और परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए एक शोक सभा का आयोजन प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मृत आत्मा की शांति के लिए और घायलों के जल्द स्वस्थ होने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि आतंकवादियों के कायरतापूर्ण और बर्बरता पूर्ण हत्या से मानवता शर्मशार हुई है। इस तरह की हत्या करने वाले ना तो व्यक्ति के हितैषी हो सकते हैं और ना ही किसी विचार व सिद्धांत के रक्षक।ये केवल अशांति, द्वेश और घृणा को पैदा कर समाज और देश को तोड़ने की साजिश करते हैं। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगा। आज देश के अंदर अशांति फैलाने की चौतरफा कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन गांधी के विचार का यह देश ,सत्य, अहिंसा और प्रेम के सूत्र पर सदियों से चला आ रहा है । बुद्ध,महावीर और कबीर के इस देश में सत्य अहिंसा का विचार ही पुष्पित और पल्लवित हो सकता है, ऐसे घृणित कार्य करने वाले लोग कभी सफल नहीं हो सकते।
अतः हम ऐसे कृत की घोर निंदा करते हैं। मोहम्मद ऐनुल होदा ने कहा कि जिन लोगों ने भी ऐसा किया है वह मानव नहीं जंगली है। यह एक वहशियाना कदम है। मैं सरकार से अपील करता हूं ये वहसी जहां भी छिपे हैं ,उन्हें निकाल कर पब्लिक प्लेस में दंडित किया जाए ।यह केवल आतंकवादी घटना नहीं है यह हमारे देश की अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार है ।इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे घटना में मारे गए लोगों को शांति प्रदान करें और घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य प्रदान करें। पीड़ित परिवारों को धैर्य की शक्ति प्रदान करें।इस अवसर पर महबूब आलम, वासुदेव भाई, संजय कुमार ,मोहम्मद तकी अहमद जावेद, ,अनीता शर्मा, अरविंद कुमार रामा , मोहम्मद जीनि हामिदी,मिंटू कलाकार, इंजीनियर अमन कुमार सिंह, बिना सिन्हा ,राजकुमार , हबीब मुर्शिद खान ,रेनू सिंह ,डॉक्टर जयंत जलद, सुभाष कुमार प्रसाद, रिजवान खान ,अब्दुल करीम अंसारी ,राजकुमार, प्यारी देवी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *