जन स्वराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पहुंचे पीरपैंती,कहा अपने बच्चों के भविष्य के लिए जन स्वराज को चुने
पीरपैंती/भागलपुर अंगभारत
जन स्वराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर बुधवार को भागलपुर के पीरपैंती पहुंचे जहां हजारों की संख्या में समर्थक ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम लक्ष्मीनारायण प्लस टू के प्रांगण में हुआ जिसमें भागलपुर जन स्वराज जिला अध्यक्ष अरविंद साह, संभावित प्रत्याशी पीरपैंती विधानसभा घनश्याम दास, जिला संयोजक अनुज सिंह,कोर कमेटी सदस्य सोनी भारती, मुखिया जिला अध्यक्ष वंदना झा, राज्य कोर कमेटी सदस्य निशिकांत मंडल मंचासिन रहे।लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने भाजपा,राजद, पर जम कर निशाना साधा साथ ही नीतीश कुमार को आगामी चुनाव में उखाड़ फेंकने की बात कही।उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों विकास की बात तो करती है पर उन बातों पर अमल नहीं करती है। परंतु जन स्वराज जनता के हित में कार्य करेगी एक बार मौका अवश्य दें।