जिले के टॉप टेन में शामिल 25 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
अमरपुर/बांका अंगभारत । बांका जिला के टॉप टेन में शामिल 25 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी अमरपुर शहर के कारू मियां उर्फ करीम का पुत्र मोहम्मद तसलीम है। मामले को लेकर बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अपराधी सन् 2०2०-21 में पुरे प्रखंड में तांडव मचा रखा था। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ तीन रंगदारी, डकैती, अवैध हथियार समेत अन्य मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। गिरफ्तार अपराधी जिला के टॉप टेन में शामिल था तथा उनपर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। मंगलवार को गुप्त सुचना मिली कि मोहम्मद तसलीम दिल्ली से अमरपुर आने वाला है। सुचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश पर एसटीएफ तथा अमरपुर पुलिस के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्बारा अपराधी को अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया गया। इसी दौरान आर्म्स एक्ट को लेकर थाने में कांड संख्या 641/24 के तहत दर्ज प्राथमिकी के फरार अभियुक्त भागलपुर जिला के सजौर थानाक्षेत्र अन्तर्गत रतनगंज रविचक गांव निवासी सितावी सिह का पुत्र अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया। बांका एसडीपीओ ने बताया कि मु तसलीम कुख्यात अपराधी मिथुन यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य है। गिरफ्तार अपराधी ने पुछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी दिया है। अपराधियों की गिरफ्तारी से पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। अपराधियों की गिरफ्तारी से काफी हद तक अपराध में लगाम लगेगी।