देशी शराब बरामद,एक गिरफ्तार
सन्हौला/भागलपुर अंगभारत
सन्हौला में विशेष छापेमारी के दौरान पुलिस ने देशी शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब के बारामदगी हेतु विशेष छापामारी के क्रम में ग्राम लक्ष्मीपुर से बबलू कुमार के बथान से एक प्लास्टिक के बोरा में पानी पीने वाले 17 बोतल एवं एक प्लास्टिक के डब्बा में 5 लीटर कुल 22 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब बरामद किया।इस दौरान शराब बेचने वाले बब्लू कुमार उम्र करीब 42 वर्ष पिता सुनील महतो साकिन लक्ष्मीपुर थाना सन्हौला जिला भागलपुर को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कारवाई की जा रही है।