शिमला

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शिमला में बाजार बंद

शिमला,अंग भारत |  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ राजधानी शिमला में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। हमले में बेगुनाह सैलानियों को निशाना बनाए जाने से आक्रोशित लोगों ने बुधवार को विभिन्न हिन्दू संगठनों के बैनर तले उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर आतंकवाद के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई। वहीं आज वीरवार को शिमला के व्यापारियों ने इस घटना के विरोध में आधे दिन का बाजार बंद रखकर अपना विरोध दर्ज करवाया।शिमला व्यापार मंडल ने इस बंद का आह्वान करते हुए कहा कि आतंकियों द्वारा किया गया यह हमला बेहद निंदनीय है। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव ठाकुर और उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने संयुक्त बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली की दिशा में हो रही प्रगति को बाधित करने के लिए यह हमला किया गया है, जिसका मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिमला के व्यापारी इस हमले से व्यथित हैं और दोपहर एक बजे तक बाजार बंद रखकर अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं। इसके बाद बाजार सामान्य रूप से खुल जाएंगे।शहर के मुख्य बाजार माल रोड, लक्कड़ बाजार, लोअर बाजार, राम बाजार, लक्कड़ बाजार से लेकर उपनगरों की दुकानों के शटर सुबह से ही गिरे रहे। व्यापारियों के इस निर्णय के कारण सुबह से ही बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दवा और किराना दुकानों को ही खुला रखा गया है।व्यापार मंडल ने आमजन से अपील की है कि वे अपनी आवश्यक खरीदारी दोपहर बाद करें ताकि किसी को असुविधा न हो। इस बंद को लेकर शिमला के व्यापारियों में एकजुटता दिखाई दी और अधिकतर व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *