श्रीनगर

पहलगाम हमले के आतंकियों पर 20-20 लाख रुपये का इनाम की हुई घोषणा

श्रीनगर,अंग भारत |    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकियों के स्केच बुधवार को जारी किये और आज इन पर 20-20 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे।एक स्केच अनंतनाग के रहने वाले आदिल हुसैन थोकर का है, दूसरे आतंकी की पहचान अली भाई के रूप में हुई है, जिसे तल्हा भाई के नाम से भी जाना जाता है। तीसरे आतंकी की पहचान हासिम मूसा के रूप में हुई है, जिसे सुलेमान के नाम से भी जाना जाता है।इनमें से किसी भी आतंकी के बारे में कोई भी जानकारी देने पर 20-20 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। लोगों से कहा गया है कि वे अनंतनाग के एसएसपी से 9596777666 पर या अनंतनाग में पीसीआर से 9596777669 पर संपर्क कर इनकी जानकारी दे सकते है |तीनों लश्कर आतंकियों में से मूसा और तल्हा के पाकिस्तानी आतंकी होने का संदेह है, जबकि थोकर कश्मीरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *