बाबू वीर कुंवर सिह की मनाई गई 167वीं जयंती
बांका,अंगभारत। बांका के वीर कुंवर सिह स्मारक स्थल पर समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार सिह की अध्यक्षता में बुधवार की सुबह बाबू वीर कुंवर सिह की 167वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस आयोजन में मुख्य रूप से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक रामनारायण मंडल, अपर समाहर्ता अजीत कुमार,एसडीएम अविनाश कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कंचना कुमारी सिह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने वीर कुंवर सिह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि बाबू कुंवर सिह ने देश की रक्षा के लिए अपना सब कुछ लूटा दिया। अगर वे अंग्रेजों की बात मान लेते तो अपने साम्राज्य का बहुत विस्तार के लेते। लेकिन, बुढ़ापे भी उन्हें देश की गुलामी बर्दास्त नहीं थी। और मरते दम तक अंग्रेजों से लोहा लिया। वक्ताओं ने कहा कि आज के युवाओं को उनसे देश भक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष कंचना सिह ने कहा कि कुंवर सिह ने सत्ता, साम्राज्य, जाति, धर्म से बढ़कर देश की स्वतंत्रता को स्थान दिया। वर्तमान दौर के राजनेताओं को इससे सीख लेने की जरूरत है। तभी मजबूत भारत का निर्माण होगा। वहीं एडीएम व एसडीएम ने सभी लोगों को संबोधित किया।