अंतरराष्ट्रीय

भारत के सिंधु जल संधि स्थगित करने से पाकिस्तान भड़का, पहलगाम आतंकी हमले को झूठा अभियान ठहराया

इस्लामाबाद, अंग भारत |भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने सिन्धु जल संधि को स्थगित कर दिया है,जिसके कारन पाकिस्तान आग बबुला हैइस संबंध में पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ का ताजा बयान भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है।उन्होंने कहा कि अगर भारत कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई करता है तो पाकिस्तान जवाब देने में संकोच नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि का मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में सबसे ऊपर होगा। पाकिस्तान इस मसले में एकजुट है। देश की सशस्त्र सेना, जिसमें वायुसेना भी शामिल है, के पास पूरी रक्षात्मक क्षमता है।उन्होंने बयान में आगे कहा कि पाकिस्तान ने भारत के झूठे अभियान की आड़ में किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने की कसम खाई है,पाकिस्तान अपने पड़ोसी के शत्रुतापूर्ण स्वभाव के कारण हमेशा हाई अलर्ट पर रहता है। आसिफ ने आरोप लगाया है कि भारत लंबे समय से सिंधु जल संधि से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *