मोतिया ओपी थाना प्रभारी ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
गोड्डा, अंगभारत:- मोतिया ओपी थाना के थाना प्रभारी महावीर पंडित द्वारा आज बुधवार को ओपी क्षेत्र अंतर्गत शेफाली आईटीआई कॉलेज, सिकटिया में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर कॉलेज के छात्र- छात्राओं को यातायात नियमो के पालन करने हेतु जागरूकता फैलाने का किया गया। इस दौरान छात्र- छात्राओं को हेलमेट पहनने तथा यातायात नियमो का पालन करने की दिलाई गई शपथ। थाना प्रभारी महावीर पंडित ने कहा कि हेलमेट सिर्फ पुलिस की डर से ना पहने बल्कि खुद की जान बचाने के लिए पहने, हेलमेट से आप सुरक्षित रहेंगे।