युवक ने की आत्महत्या प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने की आशंका
भागलपुर,अंग भारत | जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित एक निजी लॉज में ठहरे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है। वह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है। वह बीते कुछ समय से भागलपुर में जलेबी का ठेला लगाया करता था। गुरुवार सुबह जब घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।ललमटिया थाना की पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। मृतक की पूर्ण पहचान की जा रही है और युवती से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है।बताया जा रहा है कि युवक के आत्महत्या किए जाने से पहले एक युवती मिलने लॉज में आई थी। लॉज मालिक ने बताया कि यह युवती बीते तीन दिनों में चार बार युवक से मिलने आ चुकी थी। युवती शाहकुंड क्षेत्र की निवासी है। पुलिस इस मामले में प्रेम प्रसंग की आशंका जता रही है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के पीछे की वजह को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिले हैं। लॉज मालिक का भी कहना है कि दोनों के बीच नजदीकी संबंध थे।