रजौन प्रखंड मुख्यालय के पुराने भवन में लगी आग, मची अफरा-तफरी
रजौन/बांका, अंग भारत। रजौन प्रखंड मुख्यालय के पुराने भवन परिसर में बुधवार की देर संध्या अचानक आग की तेज लपटे उठने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, आग कैसे लगी फिलहाल इसका सही पता नहीं चल पाया है। बता दें कि प्रखंड मुख्यालय का नया भवन बनने के बाद रख-रखाव के अभाव में पुराने भवन का फाटक को कुछ लोगों ने उखाड़ लिया है, जिससे यह भवन जुआरियों व शराबियों सहित कुछ गंजेरियों का भी अड्डा बन गया है। कयास लगाया जा रहा है कि सिगरेट या गांजा पीने के दौरान ही आग लग गई होगी, इसके बाद सभी भाग निकले होंगे। खिड़की विहीन कमरे के अंदर कुछ फसल भी रखा हुआ था और आग भी पहले उसी फसल में लगी, इसके बाद आग की लपटे अन्य फाटक व खिड़की में भी लग गई, जिसके बाद वीरान पड़े प्रखंड मुख्यालय के पुराने भवन धू-धू कर जलने लगा। देर शाम को घटना घटने से प्रशासन को भी पता नहीं चल सका। इधर थोड़ी देर बाद आग की लपटे खुद शांत हुई, तब जाकर माहौल शांत हुआ।