मधेपुरा

स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

मुरलीगंज/मधेपुरा, अंगभारत । शहर के गोल बाजार स्थित लिटिल बड्स पब्लिक स्कूल ने 9 वां वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया। आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में छा-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर अतिथि और अभिभावकों का मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम उद्घाटन नपं मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार, चिरामणी यादव, सुशील शांडिल्य, लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ मानव सिह, रंजीत कुमार सिह, रोहण मिश्रा, स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने गणेश वंदना से किया। इसके बाद बच्चों ने विभिन्न नाट्य, नृत्य, संगीत एवं मिथिला संगीत पर नृत्य प्रस्तुत कर मौजूद अतिथियों एवं अभिभावकों का मंत्रमुग्ध कर दिया। बिहार में होने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ के ऊपर प्रस्तुति दिखाकर बच्चों ने खूब सुर्खियां बटोरी। मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *