मधेपुरा

गंगापुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति की गोली मारकर हत्या

मधेपुरा, अंगभारत । मधेपुरा में बुधवार की रात कुछ बदमाशों ने गंगापुर पंचायत की पूर्व मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रतवारा ओपी क्षेत्र के सोनामुखी कचहरी की है। बमबम भगत 5० साल को सिर, गर्दन, सीना और पैर में कुल चार गोली लगी है। सोनामुखी कचहरी के पास वे भुट्टा पार्टी में शामिल हुए थे। इसके बाद रात के करीब 9 बजे सड़क पर टहल रहे थे। इतने में बाइक सवार कुछ अपराधी पहुंचे और गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगने से मौके पर ही बमबम भगत की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रतवारा ओपी प्रभारी त्रिलोकी नाथ शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। प्रारंभिक जांच में शक के आधार पर बमबम भगत के एक दोस्त विपिन शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि बमबम भगत की प‘ी अर्चना कुमारी 2०16-2०21 तक गंगापुर पंचायत की मुखिया रह चुकी हैं। फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में मातम है। प‘ी अर्चना कुमारी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है। बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। उधर संजय जायसवाल उर्फ बमबम भगत के भतीजे राकेश कुमार ने बताया कि भुट्टा पार्टी में सौ के करीब लोग थे। पार्टी के बाद वे घर चले गए, लेकिन संजय को उनके कुछ साथियों ने पान खाने के बहाने घर से दूर बुलाया और फिर उनकी हत्या हो गई। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कहीं यह सब कुछ साजिश के तहत तो नहीं किया गया था यह तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा। मिली जानकारी के अनुसार वह इन दिनों कटिहार में कुरकुरे की फैक्ट्री स्थापित कर रहें थे। वहीं इस दौरान प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि सोनामुखी में कुछ ग्रामीणों के द्बारा विरोध में सड़क जाम भी किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *