सड़क दुर्घटना में घायल युवक की हुई मौत, मुआवजा को लेकर किया गया सड़क जाम
परबत्ता,खगड़िया/अंग भारत। अगुवानी-जमालपुर मुख्य सड़क को परबत्ता प्रखंड अंतर्गत बैसा गांव के निकट गुरुवार की दोपहर को जाम कर दिया गया है। गुरुवार की शाम घंटों तक सड़क जाम रहा। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। हालांकि मड़ैया थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटे रहे। लेकिन आक्रोशित लोग कुछ समझने को तैयार नहीं थे। दरअसल में बैसा गांव का एक युवक कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। घायल युवक बैसा निवासी शिकारी मंडल की बुधवार की शाम में पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। आज उनका शव गांव पहुंचा तो परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित परिजन मुआवजा की मांग कर रहे हैं। साथ ही वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। समाचार भेजे जाने तक सड़क पूरी तरह से जाम था।