सोये अवस्था में रूपैयों से भरा बकसा चोर लेकर हुआ फरार:चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद
अमरपुर/बांका अंगभारत| अमरपुर प्रखंड में पुलिस प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद चोरी की घटना रूकने का नाम नहीं ले रही है। चोर गिरोह के सदस्य पुरी तरह बैखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। चोर गिरोह के सदस्यों को पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं रह गया है। ताजा घटना शहर के खेमीचक धरानी मोहल्ले में घटित हुई जहाँ चोरो ने सोये अवस्था में एक घर की दीवार फांदकर घर में रखे रूपैयों से भरा बकसा लेकर फरार हो गया। हालांकि चोरी की घटना पड़ोस के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में लाल रंग का टीशर्ट पहने एक युवक रूपैयों से भरा बकसा एवं थैला लेकर जाते हुए दिखाई पड़ रहा है। मामले को लेकर पिड़ित गृहस्वामी प्रकाश साह ने बताया कि वह आलू का व्यापार करता है। बुधवार को वह भरको से आलू की बिक्री कर खेमीचक धरानी मोहल्ला स्थित अपने घर आ गया। रात्री में वह एवं घर के अन्य सदस्य भोजन कर अपने-अपने कमरों में सो गया। गुरूवार की सुबह जब नींद खुली तो देखा कमरे में रूपैयों से भरा बकसा एवं थैला गायब है। बकसे में थोक आलू की बिक्री के चार लाख एवं थैले में दस हजार नगद थे। जब उन्होंने आस पड़ोस के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो कैमरे में चोरी की घटना कैद थी। पिडित गृहस्वामी ने थाने में लिखित आवेदन देकर चोरी हुई नगदी की बरामदगी का गुहार लगाई है।