बांका के टॉप-10 में शामिल व 25 हजार रुपए का इनामी अपराधी विभाष यादव हुआ गिरफ्तार
रजौन/बांका, अंग भारत। बांका जिले की पुलिस इन दिनों काफी सक्रिय दिख रही है और अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी में लगातार जोरशोर से जुटी हुई है। इसी कड़ी में बांका पुलिस को शुक्रवार की सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, जिले के टॉप- 10 अपराधियों में शुमार 25 हजार रुपए का इनामी रजौन थाना क्षेत्र के दयालपुर ग्राम निवासी कुख्यात अपराधी विभाष यादव को बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी के नेतृत्व में रजौन व बाराहाट थाना की पुलिस ने तकनीकी शाखा की मदद से गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि 25 अप्रैल दिन शुक्रवार की अहले सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बांका जिले के टॉप- 10 में शामिल तथा 25 हजार रुपए का इनामी अपराधी विभाष यादव रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत रैयपुरा शराब फैक्ट्री के पास घूम रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के आलोक में बांका पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बौंसी अर्चना कुमारी के नेतृत्व में रजौन थाना, बाराहाट थाना एवं तकनीकी शाखा के संयुक्त छापेमारी दल के द्वारा कुख्यात अपराधी विभाष यादव को रजौन थाना क्षेत्र के रैयपुरा शराब फैक्ट्री के समीप से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध जिले के रजौन एवं बाराहाट थाना में कुल 7 मामले दर्ज हैं, जिसमें अवैध बालू उत्खनन से लेकर हथियारबंद लूट और रंगदारी की घटना शामिल है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने स्पष्ट किया कि जिले में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें टॉप टेन अपराधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जो भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस संयुक्त छापेमारी अभियान में बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी के अलावे रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, डीआईयू पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान, एसआई रवि कुमार, एसआई संजय कुमार सिंह, एसआई मनीष कुमार, विजय कुमार, प्रशांत कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।