मंत्री संजय यादव ने 100 बेड से निर्मित अस्पताल का किया उद्घाटन
गोड्डा अंगभारत:- आज गुरुवार को उद्योग मंत्री संजय यादव ने अपने गोड्डा क्षेत्र में सदर अस्पताल, गोड्डा में DMFT मद से निर्मित 100 बेड (78+22 ICU बेड) वार्ड का उद्घाटन एवं दो मोडुलर ओ.टी. का उद्घाटन गोड्डा उपायुक्त की उपस्तिथि में संपन्न किया। संजय यादव ने कहा कि यह अस्पताल न सिर्फ उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा, बल्कि गरीब से गरीब व्यक्ति को भी गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सकेगा।ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता अत्यंत आवश्यक है और ऐसे प्रयास समाज में नई ऊर्जा का संचार करते हैं।गोड्डा वासियों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षित व किफ़ायती दवाएं, सुलभ उपचार, सरल उपचारात्मक प्रक्रियाएं और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।