डुगडुगी बजाकर लोगों से किया गया धर्म सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में आने का आह्वान
दुमका,अंगभारत। शुक्रवार को दिसोम मांझी बाबा बीनीलाल टुडू के निर्देशानुसार दुमका हटिया में ढरवक् किया गया। जिसमें मोहन टुडू, साहेबराम किस्कू और ईमेल मरांडी के द्वारा दुमका हटिया के गली-गली में डुगडुगी (टामाक्) बजा कर लोगों से आगामी 12 मई, 2025 (सोमवार) को दुमका के आउटडोर स्टेडियम में होने वाले “धर्म सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम” में शामिल होने का आह्वान किया गया।
आपको बताते चलें कि”ढरवक्” संताल आदिवासियों का प्रचार-प्रसार करने का एक पुरानी परंपरा रही है। जिसमें साल की छोटी डाली (जिसमें पत्ते हो) और डुगडुगी (टामाक्) बजा कर स्थानीय साप्ताहिक हटिया और वैसे जगहों पर घुमाया जाता है जहां लोगों का जमाव होता हो।ढरवक् कर रहे मोहन टुडू ने बताया कि दुमका जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे साप्ताहिक हटिया में भी ऐसे ही ढरवक् किया जाएगा और “धर्म सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम” हेतु लोगों से आह्वान करेंगे। जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों का जुटान हो सके।
आपको बता दें दिसोम मांझी थान और जाहेर थान समिति संताल परगना प्रमंडल, दुमका की ओर से एक दिवसीय “धर्म सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम” दुमका के आउटडोर स्टेडियम में किया जाएगा। यह कार्यक्रम 12 मई को प्रातः 10 बजे दिसोम मांझी थान और जाहेर थान में बोंगा बुरु से प्रारंभ होगा। धर्म गुरु द्वारा कथा और सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या 3 बजे से सुबह 6 बजे तक होगा। जिसमें विश्व प्रसिद्ध धर्म गुरु, लेखक सोमाय किस्कू द्वारा संतालों के उद्भव और विकास, धर्म और संस्कृति के बारे में विस्तार से बताएंगे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु संताली सिंगर सिंगराय सोरेन, कल्पना हांसदा, डिगिर सोरेन, बनाम राजा नारायण टुडू समेत अन्य कलाकार शामिल होंगे।