दर्शातगर्दो के द्वारा पर्यटकों पर कायराना हमले की हम कड़ी मजम्मत (निंदा)करते हैं:अलकमा शिबली
रांची,अंग भारत | झारखंड की राजधानी रांची डोरंडा ऐतिहासिक जामा मस्जिद के बाहर मस्जिद के इमाम ओ खतीब जनाब सैयद शाह अलकमा शिबली शाहब ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि दर्शातगर्दो के द्वारा पर्यटकों पर कायराना हमले की हम कड़ी मजम्मत (निंदा)करते हैं ये मुल्क हमारा है इसके जर्रे जर्रे से मुहब्बत है हमारा अकीदा हैं यही पैदा हुए यही मरना है और हम इस मुल्क के रहने वाले सभी लोगों से अपील करते हैं के अमन और शांति बनाए रखें हिंदुस्तान हमारा गुलदस्ता है अगर एक बगीचे से एक भी अगर पेड़ टूट जाता है या कट जाता है तो उसे बगीचा का रूक्न बर्बाद हो जाता है लिहाजा पाकिस्तान हमारे इस मुल्क में बिल्खुसुस या जो ऐसे दहशतगर्द जहां कही भी हो वो हमारे मुल्क के अमन और शांति को भंग करने की कोई भी साज़िश को बंद करे वरना हम हिंदुस्तानी अपने मुल्क के आखिरी से आखरी खून और आखिरी से आखिरी अपनी मुल्क की इज्जत और आबरु के लिए कोई की कुर्बानी दे सकते हैं और हम इसके लिए तैयार हैं अंतिम में उन्होंने सभी लोग कहा वतन के साथ वफादारी निभाते हुए रहना है।मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बब्बर, नवाब चिश्ती, बेलाल इरफ़ान आलम (राजू) सहित अन्य लोग मौजूद रहे।