नदी में डूबे नंदकिशोर यादव का मिला शव
भागलपुर, अंग भारत | जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर में नदी में डूबे नंदकिशोर यादव का शव शनिवार को बरामद किया गया है। बीते देर शाम नंदकिशोर यादव अपने भैंस को नहलाने के लिए तिलकपुर गांव के पास नदी पर गए थे। इसी दौरान अचानक वे नदी के गहरे पानी में डूब गए। परिजन ने देर रात तक उनकी तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।आज सुबह जब कुछ ग्रामीण अपने पशुओं को लेकर नदी किनारे पहुंचे, तो उन्होंने नंदकिशोर यादव का शव पानी में तैरता हुआ देखा। सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।