शनिवार को विश्वविद्यालय सहित मुख्यालय के पांच कॉलेजों में कुलपति ने किया अवकाश की घोषणा
भागलपुर ,अंगभारत। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में आयोजित हुए 48वें दीक्षांत समारोह के उपरांत कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने शनिवार को विश्वविद्यालय एवं इसकी सभी संबद्ध इकाई विश्वविद्यालय प्रेस को छोड़कर सभी पीजी विभागों के साथ-साथ मुख्यालय स्थित टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज, बीएन कॉलेज और टीएनबी लॉ कॉलेज में अवकाश की घोषणा की है।पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कुलपति के हवाले से बताया कि दीक्षांत समारोह के आयोजन के बाद शनिवार को विश्वविद्यालय, पीजी विभाग सहित मुख्यालय के पांचों कॉलेजों में अवकाश रहेगा।
ReplyForward
|