नीट-यूजी परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर बैठक आयोजित
दुमका,अंगभारत। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में नीट यूजी की परीक्षा की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई। उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। किसी भी स्थिति में कदाचार की सूचना नहीं मिलनी चाहिए। औचक निरीक्षण के दौरान अगर कदाचार करते परीक्षार्थी पाये गये तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। उपायुक्त ने नीट यूजी परीक्षा में प्रतिनियुक्त अधिकारियों को कहा कि नीट यूजी के लिए जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना है। परीक्षा निष्पक्ष तरीके से होनी है, जिसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की गाइडलाइन का अध्ययन कर लें। परीक्षा केंद्रों के हर क्लास रूम में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक ही दिन में परीक्षा पूरी होगी। दोपहर दो बजे पांच बजे तक परीक्षा होगी। केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। पीने के पानी, शौचालय, बिजली तथा विकल्प की भी व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के पहले परीक्षार्थियों की जांच होगी। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल व दंडाधिकारियों की तैनाती होगी। अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखनी है। ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।