पति के डांटने पर विवाहिता ने सल्फास खाकर अपनी जीवनलीला किया समाप्त:
अमरपुर/बांका अंगभारत| अमरपुर थानाक्षेत्र के सलेमपुर वार्ड नंबर नौ पासवान टोले में पति के डांटने से तंग आकर एक महिला ने फसलों में डालने वाली सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। मृतका पासवान टोला निवासी दीपक पासवान की पत्नी पारो देवी है। मिली जानकारी के अनुसार करीब दस वर्ष पूर्व दीपक का विवाह शाहकुंड थानाक्षेत्र के मोकिमपुर गांव निवासी पारो के साथ हुई थी। विवाह के पश्चात महिला ने दो पुत्री को जन्म दिया जिसकी आयु रागिनी कुमारी (07) वर्ष तथा नैना कुमारी (04) वर्ष है। बच्चों की अच्छी परवरिश को लेकर दीपक मजदुरी करने दिल्ली चला गया। करीब दो वर्षों से वह गांव नहीं आया था। गुरूवार को किसी बात को लेकर महिला के पति ने फोन पर अपनी पत्नी को डांट-फटकार लगाई थी जिस आक्रोश में आकर महिला ने सल्फास(जहर) खा लिया। महिला के परिजन महिला को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लेकर आये लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। घटना की सुचना मिलने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। महिला के परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही किया जायेगा। उधर दुसरी तरफ महिला की मौत के बाद मृतका के मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गई।घटना के बाद दो मासुम बच्चों के सिर से मां का का साया उठ गया।