पिकअप में आलु लदी बोरे की चपेट में आने से 09 वर्षीय एक छात्रा हुई जख्मी:
अमरपुर/बांका अंगभारत| अमरपुर थानाक्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित मध्य विधालय जा रही एक 09वर्षीय छात्रा पिकअप वाहन में लदी आलू के बोरे की चपेट में आने से जख्मी हो गई। स्वजनो की मदद से जख्मी छात्रा को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर अमीत कुमार शर्मा के द्वारा जख्मी गोपालपुर गांव निवासी विकास दास की 09वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी का प्राथमिक उपचार किया गया। अस्पताल में ईलाजरत जख्मी के स्वजनो ने बताया कि शनिवार की सुबह अंजली गोपालपुर गांव में अवस्थित मध्य विधालय पढ़ने जा रही थी तभी महादेवपुर की ओर आलू लदी पिकअप वाहन की चपेट में आकर छात्रा बुरी तरह से जख्मी हो गई। हालांकि जख्मी छात्रा का उपचार कर रहे डॉक्टर ने जख्मी छात्रा की स्थिति खतरे से बाहर बताई हैं।।।।।।