पीड़िता ने मरंगा थानाध्यक्ष के खिलाफ एसपी पूर्णिया से लगाई न्याय की गुहार
पूर्णिया, अंग भारत। पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा, नया टोला, वार्ड संख्या 10 की निवासी मिली देवी पति स्वर्गीय अरविंद कुमार ने कल शुक्रवार को मरंगा थानाध्यक्ष के पक्षपात पूर्ण रवैये के खिलाफ पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।इस संदर्भ में पूछे जाने पर आवेदिका मिली देवी ने बताया कि मेरे पति स्व अरविंद कुमार की मृत्यु के बाद मेरी सास ससुर, देवर, और देवरानी सभी मुझे संपत्ति से बेदखल करने के उद्देश्य से मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। मेरे पति दो भाई थे लेकिन मेरे पति के गुजर जाने के बाद ससुराल वाले मुझे बेदखल कर मुझे प्रताड़ित करना चाह रहे हैं। प्रताड़ित करने का आलम यह है कि मैं अपने पति द्वारा पूर्व से बनी दुकान पर चाय और नास्ते की दुकान चलाती थी जिसे 12 अप्रैल 2025 को ससुराल वालों ने अन्य अपराधियों के सहयोग से न केवल मेरे दुकान पर नगदी सहित अन्य सामान की लूटपाट किया बल्कि बुलडोजर लाकर दुकान को भी ध्वस्त कर दिया। मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, उसी दुकान से उन दोनों बच्चों का भरण पोषण करती थी।इस संदर्भ में वादिनी मिली कुमारी द्वारा मरंगा थाना में 15 अप्रैल 2025 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी लेकिन थाना अध्यक्ष ने कार्रवाई करने के बदले वादिनी को डांट फटकार कर थाना से भगा दिया।इस संदर्भ में हरदा पंचायत के मुखिया सह भाजपा नेता मनीष कुमार ने भी मरंगा थाना के रवैये को जनहित के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया।