मोतिहारी

महिला संवाद कार्यक्रम का किया आयोजित

मोतिहारी,अंग भारत|    जिले में महिला संवाद कार्यक्रम के आठवें दिन जिले के सभी 27 प्रखंडों के सभी चयनित 56 ग्राम संगठनों में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हुआ | जिले में अभी तक 420 ग्राम संगठनों में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्नं हो चूका है जिसमें लगभग 1 लाख से अधिक महिलाओं ने भाग लिया है।महिला संवाद कार्यक्रम सरकार का महिलाओं के साथ सीधा संवाद करने की अनूठी पहल है । जहाँ महिला सशक्तीकरण संबंधी योजनाओं की जानकारी महिलाओं के साथ साझा की जा रही है । महिलायें इन योजनाओं से हुए सीधे लाभ की बात करती हैं और योजनाओं को और बेहतर बनाने की बात भी संजीदगी के साथ करती है | इस कार्यक्रम के माध्यम से  ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएँ अब अपने सपनों और आकांक्षाओं को खुलकर व्यक्त कर रही हैं । राज्य सरकार की पहल, महिला संवाद कार्यक्रम, उनके लिए उम्मीदों का एक ऐसा मंच साबित हो रहा है, जहाँ वे न केवल अपनी समस्याओं को उजागर कर रही हैं, बल्कि विकास की नई संभावनाओं की ओर भी इशारा कर रही हैं ।इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएँ अपनी अपेक्षाओं औरआवश्यकताओं को सीधे सरकार तक पहुँचा रही हैं, वहीं सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन में हुए बदलाव को साझा कर दूसरों को प्रेरित भी कर रही हैं ।
महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से बिहार राज्य के विकास में आधी आबादी ने अपनी भागीदारी देनी प्रारंभ कर दी है l इसकी बानगी राज्य सरकार द्वारा जीविका के माध्यम से आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में दिख रही है l पिछले 20 सालों में राज्य में हुए विकास को उत्तरोत्तर गति प्रदान करने के उद्देश्य से महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो रही हैं, जहाँ गाँव की महिलाएं गाँव के विकास के लिए अपनी इच्छाएं एवं आकांक्षाओं को सुचिवद्ध करा रही हैं l ग्राम संगठन स्तर पर राज्य के सभी जिलों में महिला संवाद आयोजित किये जा रहे हैं। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजना की सफलता पर आधारित फिल्मे भी महिला संवाद रथ में प्रदर्शित की जा रही है l इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के लिए राज्य में संचालित योजनाओं से संबंधित लीफलेट महिलाओं के बीच वितरित किया जा रहा है ताकि अब तक अगर कोई भी महिला योजनाओं का लाभ नहीं ले पाई है तो उससे जुड़कर अपने जीवन में बदलाव लाये | संवाद कार्यक्रम में दौरान बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रियान्वित महत्वकांक्षी योजनाओं, जिसमें महिला के लिए आरक्षण, बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति(जीविका), नशामुक्ति अभियान, बाल-विवाह, दहेज़ प्रथा उन्नमूलन अभियान, मुख्यमंत्री मेधावृति योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना आदि से सम्बंधित जानकारी महिलाओं को वीडियो फिल्म के माध्यम से दी जा रही है l  इस संवाद कार्यक्रम का प्रतिफल यह है कि राज्य की विकास योजनाओं के नीति निर्धारण में महिलाओं की अपेक्षाओं एवं आकाँक्षाओं को स्थान मिल रहा है | इसी क्रम में शुक्रवार को रक्सौल प्रखंड के तहत कुल दो ग्राम संगठन आकाश जीविका महिला ग्राम संगठन और बिहार जीविका महिला ग्राम संगठन , परसौना तापसी, और लौकरिया पंचायत में सरकार द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम किया गया जिसमें प्रखंड स्तर से नामित नोडल पदाधिकारी और टीम लीडर और जीविका के बीपीएम विक्रम कुमार सहित सैंकड़ों महिलाये भी उपस्थित हुए।पूर्वी चम्पारण में प्रति दिन सुबह 28 संध्या में 28 कुल 56 प्रतिदिन लोकेशन पे सफलता पूर्वक जिला प्रशासन की निगरानी में किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *