भागलपुर

शब्दयात्रा भागलपुर ने गीतकार रविकांत नीरज के निधन पर दिया ऑनलाइन भावांजलि !

भागलपुर,अंग भारत ।  गीतकार अनुवादक पत्रकार रविकांत नीरज के अकस्मात निधन पर शब्दयात्रा भागलपुर द्वारा महामंत्री कुमार भागलपुरी की अध्यक्षता में ऑनलाइन भावांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शेफालिका वर्मा, डॉ संध्या रानी मिश्रा, सारिका भूषण, अनीता द्विवेदी, डॉ मीरा झा, कुमार भागलपुरी, पारस कुंज, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, रविशंकर रवि, पुष्प रंजन, गंगेश गुंजन, कुमार कृष्णन, दिवाकर घोष, उदय मिश्र, प्रदीप विद्रोही, पतझड़ खैराबादी, डॉ जयंत जलद, शिवशंकर सिंह पारिजात, अनिल किशोर सहाय, अरुण कुमार पासवान, रमेश चन्द्रा, डॉ ओमप्रकाश सामबे, डॉ नवीन निकुंज, डॉ श्याम सुंदर आर्य, दीपक सान्याल, ध्रुव गुप्त, उमाकांत भारती, शम्भू पी सिंह, प्रणय प्रियंवद, डॉ अजीत कुमार पाठक, शेफालिका‌ वर्मा, सारिका भूषण, मीरा झ, सत्यनारायण मंडल आदि ने उन्हें अपनी भावांजलि अर्पित की ।अध्यक्षता करते हुए आकाशवाणी के पूर्व कम्पेयर बुद्धूभाय यानी कुमार भागलपुरी ने बताया की हिंदी अंगिका के सुमधुर गीतकार रविकांत नीरज ने आकाशवाणी भागलपुर में स्थाई तौर पर उद्घोषक व कम्पेयर में रूप में वर्षों कार्य किया।शब्दयात्रा भागलपुर के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कवि लघुकथाकार पारस कुंज ने कहा – सत्तर के दशक में मेरे सम्पादन में प्रकाशित हिंदी पाक्षिक अंगमेल तथा वार्षिक अंगदीप से रविकांत नीरज के पत्रकारिता जीवन की हुई ।बाद में राजेन्द्र प्रसाद सिंह के नई बात दैनिक में सम्पादकीय-डेक्स के लिए कार्य करने लगे।पिछले कई वर्षों से गुवाहाटी में रहकर पहले पूर्वांचल प्रहरी उसके बाद जीवन के अंतिम क्षण तक दैनिक पूर्वोदय के लिए डेस्क पर कार्यरत थे । इस बीच नीरज आज, साप्ताहिक हिन्दुस्तान एवं धर्मयुग आदि में भी लिखते रहे !
आगे पारस कुंज ने बताया कि बीते वृहस्पतिवार २४ अप्रैल २०२५ की दोपहर एक नर्सिंग होम में उन्होंने अंतिम सांस ली और पैतृक गांव दरभंगा में उनकी अंत्येष्टि सम्पन्न हो गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *